Gamharia,3 Dec:गम्हरिया मुख्य मार्ग पर DVC मोड़ के समीप एक बुलेट सवार ने ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया जिससे बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जेआरडीसीएल की एंबुलेंस से उसे MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया।उसकी हालत गंभीर बताई गई है ।उसके सिर में चोट आई हैं। घायल व्यक्ति का नाम रूनि मुखी है जो घाघी नारायणपुर थाना सरायकेला का रहने वाला है। वह पूर्व विधायक साधु महतो के श्राद्धकर्म में भोज खाकर वापस अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में शनिवार को रात्रि करीब 8:30 बजे डीवीसी मोड़ के समीप खड़ी एक ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया।