चिलगु – शहरबेड़ा निर्माणाधीन पुल पर फिर एक युवक घायल, फोर लेन सड़क कंपनी की लापरवाही

Chandil,31 August . सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु व शहरबेड़ा के बीच निर्माणाधीन पुल के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। यहां निर्माणाधीन पुल पर बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। कई लोग जान गवां रहे हैं। मंगलवार को भी एल बाइक सवार यहां दुर्घटनाग्रस्त होने कारण गंभीर रूप से घायल हो गया।गनीमत रही कि बगल में रहने वाले आजसू नेता हरेलाल महतो के कार्यकर्ताओं ने निजी स्तर से एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायल युवक को एमजीएम अस्पताल तक पहुंचाया। बताया जाता है कि घायल युवक आसाम के गुआहाटी निवासी राहुल कुमार नाथ हैं, जो बाइक सवार होकर चांडिल की ओर से जमशेदपुर जा रहा था। इसी दौरान निर्माणाधीन पुल पर टकराकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक करीब एक घंटे तक लहूलुहान अवस्था में तड़पता रहा। सूचना मिलने पर हरेलाल महतो का निजी चालक मनोज मंडल व अजसू कार्यकर्ता शेखर गांगुली घटनास्थल पर पहुंचे। एम्बुलेंस व्यवस्था कर घायल को एमजीएम भेजवाया। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि एनएच चौड़ीकरण का काम कर रहे संवेदक की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही हैं। दुर्घटना के बाद आजसू कार्यकर्ताओं ने संवेदक के कर्मचारियों को घेर लिया और अविलंब पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने अथवा बेरिकेडिंग करने को कहा जिसके बाद कर्मचारियों ने एनएच 33 के एक सड़क को बैरिकेड कर दिया।

Share this News...