Jamshedpur,19 Jan : मानगो सुभाष कॉलोनी के रहने वाले अनीश कुमार का निधन आज शाम बुंडू में सड़क दुर्घटना में हो गया । अनीश की शादी 29 नवंबर को चंडीगढ़ के लुधियाना में हुई थी । 3 दिसंबर को उनके आवास पुराना सुभाष कॉलोनी में बहू भोज का आयोजन किया गया था । विवाह के बाद वे ससुराल लुधियाना चंडीगढ़ गए थे ।लुधियाना से वापस आज फ्लाइट से जमशेदपुर लौट रहे थे । हवाई अड्डा पर उतर कर अनीश ने टाटा आने के लिए टैक्सी किराए पर बुक की । उसी टैक्सी से अपने घर मानगो आ रहे थे। पंचवटी होटल में कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद अपने कार में वापस बैठ गए ।कार पर बैठते ही सामने से तेज गति से सब्ज़ी लोड एक गाड़ी अपना संतुलन खोते हुए अनीश की कार पर पलट गई । मौके पर ही अनीश का निधन हो गया । अनीश बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे ।उनकी पत्नी और ड्राइवर को कुछ भी नहीं हुआ । सूचना मिलते ही देर रात भाजपा नेता विकास सिंह ने उनके घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और बुंडू थाना के प्रभारी रमेश प्रसाद से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए कानूनी कार्रवाई जल्द से जल्द करने की बात कही ।