चांडिल। सरायकेला – खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत सातनाला डैम में नशे की धुत में तीन बाइक सवार युवक पुल के नीचे गिर गए है। बताया जाता है कि दर्जनभर युवक नशे की हालत में सातनाला डैम पर बाइक से राइडर गिरी कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर डैम के नीचे वाली पुल से गिर गए। तीनों को गंभीर चोटें आई है। तीनों की पहचान कांड्रा निवासी अरविंद दास, सचिन बहादुर तथा संजय सिंह के रूप में हुई हैं।
घटना की सूचना पर कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की। वहीं, तीन घायल को एम्बुलेंस से एमजीएम जमशेदपुर भेजवाया। पुलिस ने हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को जप्त कर लिया है।