जमशेदपुर : जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी द्वारा भाजपा नेता अभय सिंह को ‘बाहरी’ कहे जाने पर आज अभय ने कहा कि इस संबंध में राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता या ज़िले के उपायुक्त साफ करें कि कौन बाहरी हैं और कौन भीतरी. साथ ही स्थानीय नीति पर कांग्रेस को भी अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. वे आज अपने काशीडीह कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे.
अभय ने कहा कि उनपर तंज कसनेवाले इरफान अगर माफी नही मांगेंगे तो वे मानसिक प्रताड़ना के आरोप में न्यायालय में मुकदमा दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के ईद मिलादुन्नबी जैसे पवित्र दिन में विधायक अपने क्षेत्र में न रहकर एक सोची समझी साजिश के तहत शहर आये और शहर की जनता में बाहरी-भीतरी का नारा दिए. साथ ही उपायुक्त से भी बाहरी-भीतरी के मुद्दे पर जांच कराने का आग्रह किया.
हरा झंडा लेकर घूमनेवाले पाकिस्तानी समर्थक
अभय ने कहा कि पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर हरा झंडा लेकर घूमनेवाले पाकिस्तान के हिमायती हैं, क्योंकि न तो इस्लाम धर्म मे, न कुरान में और न ही मदरसा में किसी झंडा का ज़िक्र है और न कही फहराया जाता है. उक्त चांद सितारा लगे हरे झंडे मुस्लिम लीग की है, जिसे भारत का बंटवारा करनेवाले मो अली जिन्ना ने अंग्रेजों से मान्यता दिलवाई, जिसे बाद में पाकिस्तान ने आत्मसात कर लिया. उन्होंने उपायुक्त से भी सवाल किया कि आखिर किस अधिकार से यह झंडा कल विधायक इरफान के नेतृत्व में न सिर्फ फहराया गया बल्कि लोग इसे अपने वाहन में लगाकर घूमते नज़र आये. जबकि उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड ने सर्वोच्च न्यायालय में अपने समाज के लोगों द्वारा हरे झंडे के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग पर मुकदमा दायर कर रखा है. इसलिए ज़िला प्रशासन को इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन सभी को जेल भेजना चाहिए.
बाबाधाम मंदिर को गंगा जल डालकर पवित्र करें
अभय ने इरफान के देवघर (बाबाधाम) मंदिर जाकर शिवजी की पूजा किये जाने को दिखावटी बताते हुए कहा कि वे पवित्र कुरान की सौगंध खाकर कहे कि जब वे मंदिर गए थे उस दौरान न वे और न उनके परिवार के किसी व्यक्ति ने प्रतिबंधित मांस का सेवन नही किये थे. अगर वे ऐसा नही करते है तो यह माना जायेगा कि उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किये हैं. साथ ही श्री सिंह ने बाबाधाम के पुजारी-पंडा से आग्रह किया कि पूरे मंदिर परिसर को गंगा जल से धोकर उसे पवित्र करें.