Jamshedpur,19 june : कदमा हिंसा और साम्प्रदायिक तनाव मामले में अभय सिंह की उच्च न्यायालय में ज़मानत अर्जी पर आज भी सुनवाई नहीं हुई. अब संभावना है 22 June को सुनवाई हो. इस भीषण गर्मी में ghaghidih jail में रहते
हुए अभय सिंह के 2 महीने पूरे हो गए. भाजपा ने उनका साथ छोड़ रखा है. पुराने मामले अभियोजन द्वारा सूचीबद्ध करके उठा दिये गए हैं. क्षत्रिय समाज ने उनकी गिरफ्तारी के समय विरोध की जो आवाज उठाई थी वह कहां गुम हो गयी, पता नहीं चलता,उल्टे उसका बुरा असर हुआ. राजनीतिक और
हिन्दू मंच पर आंदोलन शुरू होने के पहले
ही वह जमींदोज हो गया. Kashidih मुहल्ले में उनके विरोध में आवाज उठने लगी और kashidih मे उनलोगों की दबंगता से बनने वाला भय का माहौल खत्म होने लगा . शेखर सिंह नामक युवक और मो सागिर नामक बिल्डर ने रंगदारी का मामला क्रमशः साकची और मानगो थाना में दर्ज करा दिया है.