जमशेदपुर 15 फरवरी संवाददाता यातायात व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने के लिए अब सोनारी नए पुल पर नो एंट्री का बोर्ड लगेगा। आज एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह, डीटीओ दिनेश रंजन, सीओ अनुराग तिवारी द्वारा मरीन ड्राइव का मुआयना किया गया. इस दौरान स्वर्णरेखा नदी पर बने नए पुल का जायजा लिया गया. इसमें यह निर्णय लिया गया कि पुल से होकर जितने भी बड़े वाहन जिले में प्रवेश करते हैं उनके लिए पुल पर नो इंट्री का समय लिखा हुआ एक होर्डिंग लगाया जाएगा. साथ ही मरीन ड्राइव पर भारी वाहनों को रोकने के लिए बैरियर भी लगाए जाएंगे. इससे नो इंट्री के समय कोई भी भारी वाहन मरीन ड्राइव से होते हुए शहर में प्रवेश नहीं कर पायेगा और न ही कोई भी वाहन मरीन ड्राइव पर सडक़ के किनारे खड़ा रहेगा. इस संबंध में टीम में शामिल ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह ने बताया कि शहर में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक वाहन प्रवेश कर सकते है और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक वाहन शहर से बाहर निकल सकते है. इसके अलावा रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश और निकासी का समय है. नए पुल से होकर बड़े वाहन समय से पहले प्रवेश कर जाते हैं. और मरीन ड्राइव में सडक़ के किनारे खड़े हो जाते है. इसे रोकने के लिए ही नो इंट्री के समय के साथ होर्डिंग लगाया जाएगा. इससे सडक़ दुर्घटना में भी कमी आएगी ट्रैफिक डीएसपी का कहना है कि उनका प्रयास है है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें जिसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
जो हाल नो इंट्री के दौरान मेरिन ड्राइव का रहताहै और जिस कारण जिला प्रशासन को सोनारी नये पुल पर ही नो इंट्री का बोडऱ् लगाने की नौबत आई है, उससे बदतर हालत गोलमुरी की रहती है। नो इंट्री होने के बाद भी गोलमुरी चौक तक भारी वाहन आकर खड़े हो जाते हैं और नो इंट्री खत्म होने के बाद एग्रिको होते हुए मानगो बस स्टैंड की ओर जाते हैं। लोगों की समझ में नहीं आता कि जिस उद्देश्य से नो इंट्री लगाया जाता है, उसकी पूर्ति इन वाहनों के भीड़़भाड़ वाले इलाके में खड़ा होने से कैसे पूरा होगा। यहां भी कुछ ऐसी ही व्यवस्था की जरुरत है जो व्यवस्था सोनारी नये पुल के पास कीगयी है।
पार्किंग स्थल कहाँ है
पार्किंग स्थल कहाँ है?आखिर भारी वाहन जायें तो कहाँ। सरकार रोड टैक्स,टोल टैक्स बढ़ाती जा रही है,सुविधाएं भी देना चाहिए।
अखिलेश दुबे
महामंत्री, जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन?