आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का बुरुडीह से शुभारंभ, सड़कें और परिवहन से जुड़ेंगी राज्य का हर गांव–चम्पई

बारिश के बावजूद शिविर में आए 902 आवेदन, 390 का निष्पादन

गम्हरिया
बुरुडीह पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का मकसद राज्य में निवास कर रहे प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह निर्णय लिया है कि अब योजनाएं चलकर स्वंय लाभुकों के द्वार पहुंचेगी। प्रत्येक गांव का शत प्रतिशत विकास होगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण की सफलता के बाद सरकार ने इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत विकास की योजनाएं बनायी है। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी गांवों को जोड़ने के लिए सड़क एवं परिवहन का खाका तैयार किया है। सड़कें गांवों को जोड़ेगी और बसें शहरों की दूरी कम करेगी। सोरेन ने कहा कि अब शहरों की तरह गांव का विकास होगा। सभी गांवों में चकाचक पक्की सड़कों का निर्माण होगा। उन सड़कों पर बसों का परिचालन किया जाएगा। बसों में छात्रों, बुजुर्गों एवं महिलाओं को रियायत मिलेगी। कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य में जरूरतमंदों की समस्या को ऑन द स्पॉट दूर करने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इससे राज्य की जनता को अपार सफलताएं हासिल हो रही है। श्री सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने पिछले नवंबर व दिसंबर माह में लोगों के बीच जाने का निर्णय लिया। उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण भी किया। इस दौरान 35 लाख लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। कहा कि इसमें सबसे अधिक लाभ बुजुर्गों को पेंशन के रूप में मिली। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस कार्यक्रम के माध्यम से छूटे लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम में जरूरतमंदों को हर सुविधा ऑन द स्पॉट प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे कुल 15 लाख से अधिक लोगों को हरा राशन कार्ड दिया जा रहा है। झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत यह लाभ वैसे लोगों को दिया जा रहा है जिनके पास खाने का अन्न नहीं है। सोना सोबरन धोती, लुंगी-साड़ी योजना में राशन कार्डधारी को मात्र 10 रूपये में देने का प्रावधान किया गया है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पेंशन की सीमा को हटा दिया है। 60 वर्ष से उपर सभी वृद्धों, सभी विधवा व 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता वाले सभी दिव्यांगों को प्रतिमाह एक हजार रूपये पेंशन देना शुरू कर दिया है। राज्य सरकार कई तरह की लोक कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। महिला बाल विकास, आंगनबाड़ी में मिलने वाले लाभ, पढ़ाई के समय छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, शादी के समय मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मनरेगा अंतर्गत 100 दिनों का रोजगार गारंटी आदि शामिल हैं।
1.13 लाख आवेदनों का निष्पादन
डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि पिछले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 1.15 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। उसमें 1.13 लाख आवेदनों का निपटारा कर दिया गया। जबकि आवेदन में खामियां रहने से बचे दो हजार को भी निष्पादित करने का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि सरकार की इस योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही जिला प्रशासन का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं एवं युवतियों के लिए सरकार की ओर से राशि की व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम को अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर लाभुकों के बीच पेंशन समेत परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर जरूरतमंदों की समस्या का निदान किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों से कुल 902 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें ऑन द स्पॉट 390 का निष्पादन किया गया। इसमें खाद्य आपूर्ति के 31, सोना-सोबरन साड़ी धोती योजना 100, पेंशन 32, मनरेगा 92, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना 13, पशुधन योजना 20, जेएसएलपीएस 32, केसीसी 35, धान अधिप्राप्ति 39, स्वास्थ्य 204, सेवा की गारंटी 30, राजस्व 1, ई श्रम 22, सावित्री बाई किशोरी समृद्ध योजना 42 एवं पशुपालन के 209 मामले आये। हलाकि आवेदनों की संख्या कई गुना होती, किंतु कार्यक्रम में लगातार मूसलाधार बारिश से काफी परेशानी हुई। बारिश की वजह से कार्यक्रम को घंटे भर के लिए स्थगित करना पड़ा।इस मौके पर एसडीओ राम कृष्ण कुमार, प्रमुख अनिता टुडु, जिप सदस्य पिंकी मंडल, 20 सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई, राम हांसदा, सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो, जेएसएस दयानंद प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह, डॉ. ज्योतिन्द्र कुमार, शुब्रता महतो, मनोज झा, सिमल सोरेन, गुरु प्रसाद महतो, मिथुन कुम्भकार, बीटी दास, अमृत महतो, जगदीश महतो, मंगल मांझी, सोखेन हेम्ब्रम, प्रकाश कुमार राजू समेत प्रखंड एवं अंचल के अधिकारी मौजूद थे।

Share this News...