पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की तारीफ करने वाला युवक बोकारो से गिरफ्तार

झारखंड के बोकारो जिले में एक युवक को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की तारीफ करते हुए एक पोस्ट डाली थी.
बालिडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी को मिल्लत नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘हमने पोस्ट का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.’
हमले में 26 लोगों की जान गई
यह घटना उस भयावह आतंकी हमले के बाद सामने आई है जो मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुआ था. इस हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.

मध्य प्रदेश के दमोह से दो गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के दमोह शहर में दो लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में केस दर्ज किया गया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर ऐसे पोस्ट डाले जो धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकते थे. दमोह सिटी पुलिस अधीक्षक (CSP) अभिषेक तिवारी ने बताया कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही थी. इसी दौरान कोतवाली थाना प्रभारी को दो ऐसे पोस्ट दिखाई दिए जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की क्षमता रखते थे.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Share this News...