जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव के आदेश के बाद आज से साकची बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कल रात उपायुक्त ने साकची बाजार का दौरा कर वहां की सुविधाओं को सुधार करने की दिशा में मुआयना किया. उनके साथ एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल के अलावा कुछ अन्य सरकारी पदाधिकारी तथा जुस्को के अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने साकची बाजार का दौरा कर बाजार के अंदर वाहनों की इंट्री बंद करने का आदेश दिया था. आज मंगल वार को बसंत टॉकीज के सामने अग्रवाल बुक स्टोर के पास दो पुलिस कर्मी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा रहे h
हैं।उपायुक्त ने बताया कि साकची बाजार में जाने के लिये तीन गेट होंगे और इन गेटों से ग्राहक पैदल अंदर जा सकेंगे. बसंत टाकीज की तरफ से, साकची गोलचक्कर की ओर से और स्ट्रेट माइल की ओर से साकची बाजार में पैदल प्रवेश किया जा सकेगा. अब साकची बाजार के अंदर वाहन ले जाने पर रोक रहेगी. बाजार के इंट्री गेट पर बैरिकेटिंग की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि बाजार में आनेवाले ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिये यह व्यवस्था लागू की जा रही है.