बारियादा गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने से अंधेरे में रहने को मजबूर है ग्रामीण, वज्रपात से जला है ट्रांसफार्मर

पटमदा : बोड़ाम प्रखंड के बारियादा गांव में करीब एक सप्ताह पहले आंधी तूफान के साथ वज्रपात होने से गांव में लगे 65 केवीए का ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है। जिससे गांव के 30 परिवार के लोग अंधेरे में ही राते गुजारने को मजबूर हैं। गांव के बृंदावन महतो, गोपेन महतो, प्राणकृष्ण महतो, मुचीराम महतो, सुमंत महतो व खेदू महतो ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले आंधी तूफान के साथ ट्रांसफार्मर के उपर वज्रपात होने से ट्रांसफार्मर अंदर से पूरी तरह जल गया है। बताया कि करीब एक महीने पहले ही ट्रांसफार्मर को बदला गया था और फिर से खराब हो गया है। बिजली के अभाव में गांव के लोग अंधेरे में ही राते गुजारने को मजबूर हैं। बताया कि इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दिया गया है लेकिन अब तक किसी तरह संज्ञान नही लिया है। जिससे बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों की रोष उत्पन्न हो रहा है।

Share this News...