रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलनचैक में सोमवार को करीब तीन सौ लोगों के बीच मोदी आहार कराया गया. इस संबंध में भाजपा नेता विश्वनाथ उरांव ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लाॅकडाउन फेज टु के दौरान सैक़ड़ो गरीब असहाय लोगो के बीच मोदी आहार में दाल भात सब्जी बनाकर खिलाया जा रहा है. उन्होने बताया कि पुर्व विघायक साघु चरण महतो के प्रयास से इस संकट कि घड़ी मे असहाय लोगो को भोजन कराया जा रहा है. इस अवसर पर दीनबंधु दास, बरूण लायेक, मनोहर दास आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.