चोगा में कलाकारों के बीच 100 पैकेट राहत सामग्री का हुआ वितरण

चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के चोगा में रविवार को कोविड-19 को देखते हुए कला मंदिर जमशेदपुर एवं नटराज कला केंद्र चोगा के द्वारा विभिन्न कलाकारों के बीच 100 पैकेट राहत सामग्री का वितरण किया गया. नटराज कला केन्द्र के सचिव प्रभात महतो ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान घरेलू सामग्री की जरूरत को देखते हुए सरसों तेल, दाल, नमक, सोयाबीन आदि का वितरण किया गया. इस दौरान सभी कलाकारों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दिया गया. उन्होने लोगो से अपिल करते हुए अपने घरों में ही रहने को सुझाव दिया. वही राहत सामग्री देने से पुर्व सभी व्यक्ति के हाथों को सैनिटाइज कराया गया. मौके पर समाजसेवी ठाकुर दास महतो, घासीराम महतो, गुलाब सिंह मुंडा, दिनकर सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.

Share this News...