रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
उप विकास आयुक्त चाईबासा को अपने विधायक मद से राशि उपलब्ध कराने हेतु चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने स्थानीय मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर 905 मजदूरों की अनुशंसा पत्र भेज दिए हैं ।जिसमे 603 प्रवासी मज़दूर व 302 राज्य के मजदूरों को तयशुदा राशि के अनुसार राशि भेजा जाना है ।विदित हो कि राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के मजदूरों को विधायक मद से राशि भेजे जाने के लिए निर्देश प्राप्त हुआ था जिसमें 2 हज़ार व एक हज़ार की राशि मजदूरों के खाते में देना है ।इसी के अलोक में विधायक सुखराम उरांव ने उप विकास आयुक्त चाईबासा को पत्र भेजा है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व में विधायक सुखराम उरांव के द्वारा लगभग 1000 मज़दूरों को व्यक्तिगत सहयोग के रूप में लगभग 08 लाख रुपये भेजे है ।इधर विधायक के पुत्र सन्नी उरांव ने बताया की डीडीसी चाईबासा को 905 मज़दूरों की सूची भेज दी गयी है