रवि सेन
चांडिल: कपाली ओपी क्षेत्र के मस्तान बाबा मजार इस्लामनगर निवासी सैयद वसिम रजा उर्फ राजा को कपाली पुलिस ने मोवाइल चारी के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी प्रकाश रजक ने बताया कि आलकबीर पोलेटेक्नीक काँलेज जाफर लाँज कपाली से मोबाइल चोरी का निखिल कुमार द्वारा ओपी में मामला दर्ज कराया गया था. जिसपर कारवाई करते हुए राजा को चोरी के दो मोवाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि राजा मोबाइल का सातीर चोर है व पहले भी जेल जा चुका है. उन्होने बताया कि छापेमारी में सशस्त्र बल भी शामिल था.