चक्रधरपूर।
चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के सौजन्य से उनके घोषणा के अनुसार अब तक लगभग 70 से अधिक जरूरतमंदों को तीन मेडिकल हॉल से विधायक के व्यक्तिगत सहयोग राशि से दवा उपलब्ध हो चुका है। यह कार्य आगामी 3 मई यानी लोक डाउन तक जारी रहेगा। विधायक सुखराम उरांव की ओर सूचना जारी कर जरूरतमन्दों के बीच दवा देने की घोषणा हुईथी इसमें यह भी कहा गया था की अनुमंडल अस्पताल के जांच एवम जो दवा अनुमंडल अस्पताल में उपलब्ध नही है वैसी दवा से
संबंधित दवा दुकान से मिलेगा।
जिस पर चक्रधरपुर शहर के गणनायक मेडिकल हॉल अशोक मेडिकल हॉल जलाराम मेडिकल हॉल तीनों दवा दुकान में विधायक सुखराम उरांव ने लगभग 150000 राशि भुगतान किए हैं उसी पैसा से दवा जरूरतमंदों को मिल रहा है इसमें तीनों मेडिकल हॉल की ओर से भी पूरा सहयोग किया जा रहा है लोगों को दवा मिलने में किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं हो इस पर तीनों दवा दुकानदारों का विशेष ध्यान है ।तीनों दवा दुकानदारों का भी प्रयास है कि जरूरतमंद को ही एवं 3 मई तक घोषणा के अनुरूप दवा उपलब्ध हो।