खाधान्न के मामले को ले रमेश ठाकुर अंचलाधिकारी से मिले

चक्रधरपूर।
रमेश ठाकुर नगर अध्यक्ष, चक्रधरपुर के नेतृत्व में अंचल अधिकारी,चक्रधरपुर से मुलाकात कर चक्रधरपुर में खाद्यान्न की कमी के कारण हो रही परेशानी पर चर्चा करते हुए उड़नदस्ता टीम। अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि सारे जगहों पर पीडीएस एवं नन पीडीएस लाभुकों को खाद्यान्न दिया जा चुका है बावजूद कुछ लोग वांछित हो जा रहे हैं,इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द समस्या का निराकरण होगा। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रंजन बोयपाई, नगर अध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि बबलू रजक, युवा कांग्रेस के नेता अभिनाश कोड़ा, कांग्रेस नेत्री जानवी कुदादा एवं नीति गोडसोरा उपस्थित थे।

Share this News...