पोटका : कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु सरकार द्वारा किये गए लॉक डाउन के कारण विगत एक माह से अधिक समय से कोवाली थाना क्षेत्र के गंगाडीह में फंसे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (जंगीपुर) के 8 युवक पैदल ही लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए लगभग 400 किमी अपने घर जाने के लिए निकल पड़े. इनको पैदल जाते देख हाता के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार को दी.सूचना मिलने के बाद बीडीओ ने कोवाली पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए मामले में त्वरित कारवाई करने का निर्देश दिया. इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोवाली थाना क्षेत्र के गंगाडीह में मुर्शिदाबाद का आठ युवक जीवन शेख,भादुन शेख,तूती शेख,नावेल शेख,मारुम शेख,जमीरुल शेख,शमील शेख व आशीष शेख जो कि जड़ी बूटी बिक्री कर रोजगार करते थे पर लॉक डाउन के कारण इनका रोजगार पूरी तरह से समाप्त हो गया है जिस कारण इनके खाने पीने के लाले पड़ गए थे.लगभग 20 दिनों पूर्व प्रशासन द्वारा इनको चावल उपलब्ध कराया गया था वह भी जब समाप्त हो गया तो ये सभी परेशान होकर शनिवार को पैदल ही 400 किलोमीटर का सफर तय कर अपने घर जाने की ठान ली और अपना सारा सामान लेकर पैदल ही निकल पड़े.पोटका थाना क्षेत्र के हाता प्रेमनगर के समीप लोगों ने इन्हें पैदल जाते देखा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ कपिल कुमार को दिया.बीडीओ ने कोवाली थाना को सूचित कर युवकों को रोकने का निर्देश दिया सूचना पाकर जेएसआई गोंयदा उरांव सदलबल मौके पर पहुंचे एवं युवकों से पूछताछ कर उन्हें लाक डाउन तक वापस रह रहे पूर्व स्थान गंगाडीह पहुंचाया.बीडीओ ने गंगाडीह पंचायत के मुखिया को अविलंब भोजन हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.