रवि सेन
चांडिल: विघायक सविता महतो के निर्देष पर सोमवार को चांडिल मध्य के जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाष लायक व जिला सचिव बुद्धेष्वर मार्डी ने संयुक्त रुप से चांडिल प्रखंड क्षेत्र के छटालाखा व हामसादा गांव में एक सौ लोगो के बीच मास्क व अनाज का वितरण किया. इस दौरान उन्होने बताया कि करोना वायरस से रोकथाम के लीए लोगो के बीच मास्क का वितरण किया गया. उन्होने बताया कि आगे भी लोगो के बीच मास्क व अनाज का वितरण किया जाएगा. उन्होने लोगो से अपने घरो में रहने का अपिल किया.