*रांची।* शनिवार को पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. इस संबंध में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. अनिल पालटा को सीआईडी का एडीजी बनाया गया है, वहीं आरके मल्लिक को स्पेशल ब्रांच का एडीजी बनाया गया है.
*कौन कहां गये-*
स्पेशल ब्रांच के एडीजी अजय कुमार सिंह का तबादला करते हुए अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक संचार एवं तकनीकी सेवाएं, झारखंड के पद पर पदस्थापित किया गया.
जेपीएसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल पालटा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एडीजी सीआइडी के पद पर पदस्थापित किया गया. पालटा अपने कार्यों के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण के प्रभार में भी रहेंगे.
पुलिस आधुनिकीकरण के अपर पुलिस महानिदेशक आरके मल्लिक को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया.
गुमला के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया.
अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक गुमला के पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है. वे अपने कार्यों के अतिरिक्त कमांडेंट आइआरबी 5 गुमला कैंप रांची के प्रभार में रहेंगे.