लॉकडाउन मे सोशल डिस्टन्सिंग का करें पालन: उपायुक्त
चांडिल: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देश व्यापीलॉक डाउन किया गया है. इसी दौरान शुक्रवार को चांडिल प्रखंड मे उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ए दोड्डे ने डैम रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्वारंटाइन केंद्र का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा क्वारंटाइन केंद्र पर वस्तु स्थिति का अवलोकन किया गया तथा स्वक्षता एवं स्वास्थ्य सम्बंधित विभिन्न वस्तुओ उपकरणों का जायजा लिया. उपायुक्त ने सोशल डिस्टन्सिंग के विषय मे खासा निर्देश देते हुए बताता गया कि इस महामारी से बचने के लिए एक मीटर की आवश्यक दूरी बनाये रखे. इस दौरान उन्होने गांगुडीह स्थित दीदी किचन केंद्रों का निरिक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूरे प्रखंड में लॉक डाउन का अनुपालन किया जा रहा है. तथा नियमित रूप से प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं दाल-भात केंद्रों को सैनिटाइज तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि इस बीमारी का बचाव सतर्कता एवं सोशल डिस्टेंसिंग है. उन्होने बताया कि प्रखंड कार्यालय के द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के बचाव से संबंधित जानकारी दी जा रही है तथा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है तथा जिला प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है. इस अवसर पर अनुमंडल पदाघिकारी डा0 बीनय कुमार मिश्र, चिकित्सा पदाघिकारी डा0 एच एस सेखर आदि उपस्थित थे.