रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलनचैक में सोमवार को सीओ अभिषेक कुमार व बीडीओ सत्येन्द्र महतो ने दर्जानो राषन दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ ने दुकान में आटा, तेल, दाल खरीदने वाले ग्राहकों से खरीदे समानों का लिया गया किमत भी पुछताछ किया. उन्होंने दुकानदारों से एक एक समानों का किमत पुंछताछ कर दुकानों मे किमत लिस्ट साटा गया. सीओ ने दुकानदारों से कालाबाजारी नही करने का चेतावनी भी दिया. सीओ ने बताया कि पद्मलोचन साहु का दुकान बंद पाया गया. उन्होंने कहा कि जांच में कालाबाजारी का मामला मिलने पर दुकानदार पर मामला दर्ज कर लाइसेंस रद्द किया जाएगा. वही राषन दुकानो पर प्रषासन के अचैक निरीक्षण पर हड़कंप मच गया.