विधायक सुखराम ने डीसी को लिखा पत्र निश्चितपुर में रखे लोगो को स्थान परिवर्तन की मांग ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों की लगातार आरही है विधायक के पास पत्र

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
विधायक सुखराम ने डीसी को पत्र लिखकर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय निश्चितपुर कोरांटीन सेंटर में रखे लोगो को स्थान परिवर्तन की मांग किये है
विधायक श्री उरांव ने पत्र में कहा है कि चक्रधरपूर विधानसभा क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को कोरांटीन सेंटर बनाया गया है वर्तमान में विश्व मे चल रहे कोरोना वायरस covid -19 के महामारी से डर एवम भय है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ हुआ है एवम प्रतिदिन स्थानीय लोगो व पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से शिकायतें आ रही है एवम यहां से कोरांटीन में रखे लोगो को स्थान परिवर्तन किया जाय इसी के आलोक में विधायक श्री उरांव ने ग्रामीणों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर समाधान की जाय । पत्र की प्रतिलिपि एसपी व डीडीसी कोभी दी गई है

Share this News...