पोटका : पोटका प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा एस एफ सी गोदाम से कम चावल दिए जाने की शिकायत के बाद शनिवार को गोदाम का निरीक्षण करने के बाद विधायक संजीब सरदार द्वारा सीओ सह ए जी एम बालेश्वर राम को जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को पूरा चावल देने का निर्देश के बाद भी गोदाम से दुकानदारों को पूरा खाद्यान्न नही दिए जाने की शिकायत के बाद पुनः विधायक सोमवार को पोटका गोदाम पहुंचे और मामले की जांच की.जांच के दौरान डोर स्टेप डिलेवरी के अभिकर्ता बुढ़ान मुर्मु ने विधायक को बताया कि ए जी एम द्वारा उन्हें पूर्व की भांति ही बोरा समेत वजन कर ही चावल दिया जा रहा है जिससे कि दुकानदारों को एक क्विंटल में एक किलो से अधिक चावल कम मिल रहा है उन्होंने इसकी लिखित आवेदन भी विधायक को दिया.विधायक ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार इपिल सिंह महिला समिति भाटिन समेत अन्य दुकानदारों से भी पूछताछ की तो पाया कि उन्हें भी बोरा समेत ही चावल वजन कर दिया गया है.विधायक ने फोन कर ए जी एम को गोदाम बुलाया पर वे गोदाम नही आये तो विधायक ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव एवं उपायुक्त को पूरी मामले की जानकारी देते हुए दोषी पदाधिकारी पर कारवाई की मांग की.मौके पर विधायक ने कहा कि कोरोना बीमारी को लेकर पूरे देश मे लोकडाउन के कारण लगभग सभी फैक्टरी एवं अन्य कार्य ठप्प है जिससे कि मजदूर वर्ग के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने गरीबो को दो माह का राशन एक साथ देने का निर्णय लिया है.ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की थी कि दुकानदारों द्वारा उन्हें कम अनाज दिया जा रहा है जब उन्होंने दुकानदारों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गोदाम से ही उन्हें प्रति क्विंटल ढेड़ से दो किलो कम अनाज दिया जाता है जांच में उन्होंने मामले को सही पाया पर निर्देश दिए जाने के बावजूद भी ए जी एम के कार्यशैली में सुधार नही आना काफी गंभीर मामला है उन्होंने मामले से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा.