संकट की घड़ी में बड़ी राहत की घोषणा: अर्जुन मुंडा

*केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज घोषित पैकेज के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के ग़रीबों के लिए इस संकट की घड़ी में बड़ी राहत की घोषणा की है। हमारा संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1,70,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया।*

*सरकार द्वारा जारी की गयी राहत राशि सीधे ज़रूरतमंद लोगों तक पहुँचे इसके लिए हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।*

*किसानों, मज़दूरों, गरीब महिलाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को लाभ पहुँचाया जाएगा। उज्जवला योजना के अंतर्गत 3 माह तक गैस सिलेंडर मुफ्त में दिये जाएँगे।*

*श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बार बार देश से इस संकट की घड़ी में अपना सब कुछ छोड़कर हमारी सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त करने के लिए कहा है। आज सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख के स्वास्थ्य बीमा की घोषणा की है। इससे 20 लाख लोग लाभान्वित होंगे।*

Share this News...