सांस्कृतिक/धार्मिक/खेलकूद एवं अन्य आयोजनों के लिए दी गई अस्थायी अनुमति रद्द

कोरोनावायरस संक्रमण के संभाव्य रोकथाम के मद्देननजर अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम के द्वारा पूर्व में सांस्कृतिक/धार्मिक/खेलकूद एवं अन्य आयोजनों के लिए दी गई अस्थायी अनुमति को तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिलेवासियों से अपील है कि राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा का अक्षरश: अनुपाल करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद कार्यक्रम, मेला, हाट-बाजार, भीड़-भाड़ वाली बैठक इत्यादि से परहेज करें। अनावश्यक अपने घर से बाहर नहीं निकलें, बुनियादी आवश्कताओं के पूर्ति के क्रम में बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें।

Share this News...