रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
कोरोना को ले चक्रधरपुर नगर परिषद में अध्यक्ष के डी साह की अध्यक्षता हुई आपातकालीन बैठक।
***** बैठक में कर्मचारियों को कई बिंदुओं पर दिया गया दिशानिर्देश।
आपातकालीन बैठक में लिया गया निर्णय। गरीब असहाय को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा।
साथ ही शहर की साफ-सफाई और तेज गति से चलाई जाएगी।
पूरे शहर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होगा व फागिंग मशीन चलाई जाएगी.
मरे हुए जानवर को अब नगर परिषद की ओर से दफनाया जाएगा इसके लिए बकायदा ₹1000 जनवार मालिक को शुल्क के रूप लिया जाएगा।
नगर परिषद के अध्यक्ष केडी शाह व कार्यपालक पदाधिकारी ने अन्य बिंदुओं पर भी दिशा निर्देश अपने कर्मचारियों को दिया है।
साथ ही अनुमंडल प्रशासन की और से लगाया गया धारा 144 का पालन के लिए भी दिशा निर्देश दी गयी।