अपने पुत्र की कोरोना वायरस की जांच करा समजिक कार्यकर्ता एंथोनी ने जागरूकता के लिए दिया काबिले तारीफ संदेश

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
कोरोना वायरस के फैलने से रोकने हेतु चक्रधरपुर के इक्कीस वर्षीय युवा एमबीए का छात्र प्रिंस फरनांडो, पिता- एंथोनी फरनांडो जो एक प्रसिद्ध समाजसेवी और माता – अंजलिना फरनांडो जो सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल की प्राचार्या के पुत्र का सराहनीय एवं जागरुक कदम है | ये पुणे में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं | कोरोना वायरस से संक्रमण के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने स्कूल, कॉलेज, व्यवसायिक मॉल आदि को बंद करने के आदेश के बाद पुणे से नागपुर, विलासपुर एवं चक्रधरपुर के (36 ) छत्तीस घंटे के बस एवं ट्रेन के वापसी सफर के बाद चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में डॉ० जी०सोरेन की निगरानी में कोरोना जाँच दल के डॉ० रश्मि पांडे,सिस्टर पुष्पा, संदीप कुमार, ड्रेसर प्रशांत मंडल ने उनका कोरोना जाँच किए जिसमें नेगेटिव पाया गया अर्थात कोरोना वायरस की कोई शिकायत नहीं मिली | अब उन्हें चौदह दिनों तक कोरोना जाँच दल की निगरानी में रखा गया है लेकिन छात्र बिल्कुल स्वस्थ एवं चंगा है | जहाँ एक ओर उन्हें आत्मसंतुष्टि हुई कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं वहीं दूसरी ओर समाज में जागरुकता के संचार की जिम्मेदारी भी निभाई | रेलवे के इस सराहनीय कदम से फरनांडो दंपति स परिवार बहुत खुश और आभार प्रकट कर रहे हैं | आज हमें भी उनसे सीख लेकर जागरुक होना पड़ेगा और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में अहम भूमिका निभानी चाहिए | हमारा शरीर स्वस्थ होगा तो हम बेहतर समाज, राज्य और देश के निर्माण में योगदान दे सकेंगे |

Share this News...