रवि सेन
चांडिल: कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के जानूम पंचायत के खुदीलौंग में गुरुवार को महिला आजीविका ग्राम संगठन कार्यालय का उद्घाटन हुआ. जिसका उद्घाटन जानूम पंचायत के मुखिया ऋषिकेश सिंह पातर ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया. इस दौरान उन्होंने गांव के सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओ को आगे आने को कहा. साथ ही उन्होंने महिलाओं को एकजुटता के साथ रहने तथा सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने की बात कही. उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाट बजारों व भीङभाङ जगहों मे जाने से बचने के लिए महिलाओं से ग्रामीणों को जागरूक करने का अपील भी किया. इससे पूर्व मौके पर वार्ड सदस्य बीर सिंह मुंडा, मंगल चंद्र महतो, राजीव महतो, सहिया लक्ष्मी कालिंदी, सेविका ज्ञानी महतो आदि महिलाएं उपस्थित थी.