रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड के सोडो गांव में तीन दिवसीय हरिनाम कृतन का आयोजन किया गया. जिसमें मंगलवार को जागरण रात्रि में आजसू नेता हरेलाल महतो शामिल हुए. इस दौरान उन्होने मंदिर में माथा टेक कर पुरे विघानसभा के लोगो का मंगलकामना किया. इस अवसर पर शत्रुघन महतो, शांति राम महतो, लष्मीकांत, बृजेश पांडेय, मिथलेश पांडे, सुबल पांडेय आदि उपस्थित थे.