वन विभाग ने पातकुम में विस्थापित परिवारों तोड़ा घर, थाना पहुंचे ग्रामिण

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पातकुम में सोमवार को वन विभाग के अघिकारी द्वारा विस्थापित परिवारों का घर को तोड़ा गया. वही घर तोड़े जाने के बाद ग्रामिणो ने वन विभाग के पदाधिकारियों के ऊपर अभद्र व्यवहार, गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामिण शंकरी बागती ने कहा की बिना किसी सूचना या नोटिस के वन विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा सोमवार कि शाम को आकर मंगल बागती, शत्रुघ्न बागती, अर्जुन बागती व शंभु कैवर्त के घरों को तोड़ दिया. इस संबंध में विस्थापित भुक्तभोग परिवार ने इसकी लिखित सूचना ईचागढ़ थाना प्रभारी प्रकाष रजक को दिया है. वही ग्रामिणो ने आरोप लगाया गया है कि घर मे कोई पुरूष नही थे. महिलाओं ने घर तोङने का विरोध करने पर वन कर्मियों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया व मारपीट किया गया. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि राखोहरी सिंह मुंडा व उप मुखिया अमरनाथ यादव ने कहा कि इस तरह शाम के समय घर तोड़ने व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में न्याय होना चाहिए नही तो धर्ना प्रदर्शन किया जाएगा. इस मामले पर रेंजर अशोक कुमार ने कहा यह आरोप बेबुनियाद है यह जबरदस्ती वन विभाग की संपत्ति पर मकान बना रहे हैं जो गैरकानूनी है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पातकुम के तोरूवाला, सुभद्रा बागती व शंकरी बागती द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. उन्होने कहा कि जांच के उपरांत सच पाए जाने पर आवष्यक कारवाई किया जाएगा.

Share this News...