विमुवा ने किया कुजू डैम को स्थगित करने के फैसले का जोरदार स्वागत

रवि सेन
चांडिल : सैकड़ों गांव को प्रभावित करने वाली कुजू डैम (ईचा डैम) निर्माण कार्य को सरकार द्वारा स्थगित करने के फैसले का विमुवा जोरदार स्वागत करते हैं उक्त बात की जानकारी शनिवार को चांडिल डैम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान श्यामल मार्डी ने दिया. उन्होंने बताया कि कुजू डैम निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर वर्षों से आंदोलन चल रही है. आंदोलन के फलस्वरूप ही आज झारखंड सरकार ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए तमाम आंदोलनकारियों को बधाई. इसके साथ ही सरकार से आग्रह करते हैं कि इस तरह के विनाशकारी परियोजना को पूर्ण रूप से रद्द किया जाए. ताकि, लोग आश्वस्त हो कि उनकी जमीन सुरक्षित है. उन्होंने झारखंड सरकार से अपील किया भविष्य में विस्थापन संबंधी योजनाओं को शुरू करने से पहले जनता के हितों पर विचार करेंगा. चांडिल डैम एवं पानला डैम का निर्माण कार्य पूर्ण करें. संपूर्ण मुआवजा भुगतान, पुनर्वास स्थलों में सुविधाएं, कैनाल निर्माण व सिंचाई आदि कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जाए. चांडिल डैम परियोजना को 40 वर्ष बीत चुका है लेकिन रैयतों की दुर्दशा में कोई सुधार नहीं हुआ. समय समय पर नीति और नियम में जरूर परिवर्तन किया गया लेकिन भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हुआ.चांडिल डैम में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुकी है. इसलिए विस्थापित मुक्ति वाहिनी झारखंड सरकार से मांग करती है कि चांडिल डैम को भ्रष्टाचार मुक्त करने की दिशा में पहल करें और विस्थापित परिवारों के साथ न्याय करें. इस मौके पर कपूर बागी, नारायण गोप, श्यामल मार्डी, बासुदेव आदित्यदेव, भजन गोप, किरण वीर, सीलु सरना, ईश्वर गोप, सनातन माझी, गोम्हा हांसदा, बाली गोप, विनोद रजवार आदि मौजूद थे.

Share this News...