रवि सेन
चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सोङो पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर निवासी कमलाकांत महतो का तबीयत बिगड़ने से उनका इलाज टीएमएच में चल रहा था. इलाज के क्रम में उनका बिल करीब 45000 रुपया हो गया था.आर्थिक तंगी के कारण वे अपना बिल नहीं चुका पा रहे थे और इसकी सूचना विधायक सविता महतो को दिया. विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधक से वार्ता कर पूरा बिल माफ कराते हुए कमलाकांत महतो को अस्पताल से छुट्टी दिलाया. उक्त बात की जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलू महतो ने दिया .