ईचागढ़ के सालबोनि व कुटाम में मनाया गया सरहुल

रवि सेन
चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुटाम सरना समिति व सालबोनी में शुक्रवार को आदिवासी परम्परा के अनुसार पाकृतिक पूजा सरहुल धुमधाम से मनाया गया. इस दौरान कुटाम में पाहान ( पूजारी) राम दयाल व गोठु सिंह मुंडा द्वारा साल बृक्ष पर सरहुल बोंगा का विधिवत पूजा अर्चना कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. ग्रामीणों ने पुजा स्थल सारना में प्राकृतिक प्रदत्त बृक्ष जीव जन्तुओं का रक्षा करने की जहां सपथ लिया वहीं निरोग गांव व अच्छी फसल का भी सरहुल देवता से मन्नते मांगे. इस दौरान तमाङ मुकरूमडीह के विनय सिंह मुंडा के पार्टी द्वारा सरहुल नृत्य प्रस्तुती किया गया. इस दौरान एला रे सारजमदा, एला रे हाङु गुनभे गीत से दर्शकों ने खुब झुमा. मौके पर जिप सदस्य पिंकी देवी, मुखिया पंचानन पातर, डा० भूषण मुर्मु, नंदलाल, सयंबर,छुटुलाल, करम,अजय, रंजीत छुटु सिंह मुण्डा, शशधर, गणपति गोप , संतोष, छुटुलाल प्रामाणिक आदि उपस्थित थे.

Share this News...