टीकर में बाहा बोंगा पर्व मे थीरके महिलाएं

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर में गुरुवार को बाहा बोंगा पर्व धुमधाम से मनाया गया. नायके बाबा फनी बेसरा ने जाहेर थान में आदिवासी परम्परा के अनुसार पूजा अर्चना कर मुर्गा का बलि दिया और खिचड़ी प्रसाद के रूप में वितरित किया. नायके बाबा ने जाहेर आयो, मारांग बुरू, मोड़े को तुरूय को से अच्छी बारिश व अच्छी फसल होने की प्रार्थना किया. नायके (पुजारी) ने सभी को सखुआ के फुल आँचल में दिया और सभी ने कान में लगाया. जमशेदपुर के जोन्डरागोड़ा के बाहा नृत्य दल ने पारम्परिक परिधान पहनकर मादंर की थाप पर सामुहिक रूप से बाहा नृत्य किया. बाहा बोंगा में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सुधीर किस्कू उपस्थित थे. उन्होंने कहा बाहा पर्व आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व है. इसे बचाना सभी आदिवासियों का कर्तव्य है. इस मौके पर पारगाना रामेष्वर बेसरा, माझी बाबा सुकू मार्डी, झा.छा.मो. के जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम, सुनील सेसरा, गुरूपदो मार्डी, झा.मु.मो ईचागढ़ प्रखंड सचिव अभय यादव, पूर्व मुखिया महेंद्र बेसरा, बेनी गोप, सम्राट टुडू, महाराज हाँसदा, नरेन गोप, मधु गोप, रमेश बेसरा, आदि उपस्थित थे.

Share this News...