चक्रधरपुर शहर के कपड़ा पट्टी में छठवां साई अराधना का हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं के बीच हुआ प्रसाद का वितरण

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
चक्रधरपुर शहर के कपड़ा पट्टी में शिशिर चंद्रा के आवास परिसर में छठवां साईं अराधना महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अनुष्ठान में भक्तों ने साईं बाबा की पूजा-अर्चना की. इस क्रम में पूजारी द्वारा साई बाबा की कथा सुनाया गया. पूजा के मौके पर गगनभेदी जयकारें लगे. दोपहर में मध्याह्न आरती के पश्चात भोग का वितरण किया गया. दो बजे से भोग का वितरण हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा. प्रसाद को लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आयोजनकर्ता बापी चंद्रा ने बताया कि पिछले छह वर्षों से साई अराधना कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. पूजा अर्चना के पश्चात सैंकड़ों भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से उत्तम साह, शिव भगेरिया, गणेश पाड़िया, अजीत पोद्दार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Share this News...