रांची:-मौसम पूर्वानुमान में राज्यभर के विभिन्न जिलों में अगले चार दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात और ओलावृष्टि की भी आशंका व्यक्त की गयी है।_
*_मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 10 से लेकर 14 मार्च तक बारिश होने का अनुमान है. यही नहीं, विभाग ने 11 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दिन में राज्य में 15 से लेकर 64 मिमी तक बारिश हो सकती है. जबकि इस दौरान हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते होने का अनुमान है।_*
_रांची केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि 11 मार्च को रांची सहित राज्य के पश्चिमी जिले पलामू, गढ़वा, सिमडेगा, गुमला में बारिश हो सकती है. अन्य जिलों में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिख सकता है. 14 मार्च के बाद मौसम साफ होने का अनुमान है।_