रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
रविवार को रिटायर्ड कॉलोनी वार्ड 17 में 600 फिट नाली निर्माण कार्य का चैयरमेन साह व पार्षद बर्मन की उपस्थिति में महिलाओं ने किया शिलान्यास।जिसकी लागत 5 लाख 99 हज़ार है
इस अवसर पर शुभोजीत घोष,राजू राव ग्रेगोरीकेल्लू ,चांदमुनी ,नितेश मिश्रा,रूपेश कुमार सुब्रतो विश्वास मौजूद थे।
नाली का निर्माण प्रधान जी के घर से पैराडाइस तक बनेगी नाली।
नगर पर्षद के चैयरमेन केडी साह ने कहा की नगर पर्षद इलाके में लगातार कार्य जारी है आम जनता की समस्या का समाधान को लेकर वे कार्य कर रहे है