रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदान संस्था द्वारा आयोजित महिला अधिवेशन कार्यक्रम में चक्रधरपुर के एकजुट संस्थान ने सक्रिय रूप से भाग लिया । इस अवसर पर एकजुट के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों व अतिथि सांसद गीता कोड़ा को ब सकारात्मक पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की कई तथा किस प्रकार से बा बागान महिलाओं और बच्चों के लिए लाभदायक भूमिका निभाता है इसकी सम्पूर्ण विश्लेषण की गई । कार्यक्रम में एकजुट के युवा साथियों व ग्रामीणों द्वारा डायन प्रथा एवं महिला हिंसा विरोध विषय पर नुकड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गई जिसका ग्रामीणों व अतिथियों ने भरपूर सराहना की एवं नारी हिंसा को समाज से रोकथाम की बात की गई । इस अवसर में लोकसभा सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने भी बा बागान व नाटक की प्रस्तुति को देख काफी उत्साहित नजर आई तथा उन्होंने बा: बागान के कार्य की काफी सराहना भी की ।कार्यक्रम में क्षेत्र के मुखिया प्रमुख व लगभग पांच सौ से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे ।