सीआरपीएफ 60 बटालियन ने घोर नक्सल इलाके के लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
सीआरपीएफ 60 बटालियन इन दिनों नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती इलाके में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है ।
इसी कड़ी के तहत नक्सल प्रभावित इलाके में कमांडेंट आनंद कुमार जेराई के नेतृत्व में ग्रामीणों से बातचीत कर शुद्ध पानी उपलब्ध कराने
की दिशा में कार्य किया गया है।
नक्सल प्रभावित इलाका सोनुआ प्रखंड के गांव करम्बा
एवं केडावीर जो घोर नक्सल प्रभावित इलाके हैं वहां पर शुद्ध पेयजल लोगों को नहीं मिलने से विभिन्न प्रकार की बीमारी से लोग परेशान थे जिसके बाद समस्या की जानकारी मिलने के बाद 60 बटालियन के कमाण्डेन्ट आनंद कुमार जेराई व द्वित्य कमान अधिकारी एसएस यादव पहुंचकर लोगो से बातचीत किये व सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत उचित स्थान का चुनाव कर दो नग सोलर मोटर बोरवेल कर ग्रामीणों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर कमाण्डेन्ट ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना एवं लोगों को उचित समुचित लाभ दिलाना।
मौके पर 60 बटालियन के एसएस यादव द्वितीय कमान अधिकारी , कौशल यादव सहायक कमांडेंट व काफी संख्या में जवान मौजूद थे

Share this News...