रवि सेन
चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के काठघोङा गांव मे बुधवार को आदिवासी परंपरा के अनुसार जाहिर थान मे नायके बाबा( पुजारी) अजीत टुडु द्वारा विधिवत वाहा पुजा किया गया. इस दौरान मुर्गे का बली चङाया गया व लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. गृह शांति के लिए सकुवा फुल को कानों में लगाकर वाहख देवता से ग्राम कि रक्षा का कामना किया गया. इस दौरान गांव के महिला पुरूषों ने सामुहिक रूप से वाहा नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान प्रखण्ड प्रमुख आलोमनी देवी , वार्ड सदस्य गुरूवारी मार्डी ने पारम्परिक आदिवासी वेश भुषा पर मांदर के थाप पर खुब थिरके. लोगों ने मारांगबुरू इनदा हकारे गीत पर जमकर थीरके. मौके पर संरक्षक रंजीत टुडु ,गङेत तोङो हांसदा,पूर्ण चन्द्र टुडु, दोलु टुडु, करमा किस्कु, रमेश टुडु सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.