मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त बोकारो को पवन देवी का विधवा पेंशन लागू करने में मदद करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित *अधिकारी व कर्मचारी मामलों को अकारण लटकाने की कार्यप्रणाली पर जल्द पूर्णविराम लगाएं।* जन-कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए किया हुआ काम ही झारखण्ड को आगे ले जाएगा।
*यह है मामला…*
मुख्यमंत्री को ट्वीट कर बताया गया कि पवन देवी विधवा पेंशन के लिए लगातार तीन वर्षों से विधवा सम्मान पेंशन फॉर्म जमा कर रहीं हैं। लेकिन अभी तक पेंशन मिलने की प्रक्रिया आरंभ नहीं हुई है। संबंधित पदाधिकारी से पूछे जाने पर कहा जाता है कि अभी विधवा सम्मान पेंशन का काम बंद है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निदेश दिया।