चक्रधरपुर के टोकलो रोड में अवैध लॉटरी बिक्री की सूचना पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में छापेमारी

चक्रधरपूर।
पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टोकलो रोड में अवैध लॉटरी बिक्री की सूचना पर छापेमारी की गई ।पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि अबैध ढंग से चोरी छुपे लॉटरी बेचे जाने की सूचना पर आज टोकलो रोड स्थित गुड्डू पान दुकान और बगल में स्थित उसके भाई उमेश साव के होटल में छापेमारी की गई।। लॉटरी नही मिला।। लेकिन निगरानी रखी जा रही है।।। थाना द्वारा सिविल ड्रेस में भी निगरानी की जा रही है।

Share this News...