रवि सेन
चांडिल: कुकङु के विद्या भारती सरस्वती शिक्षा केन्द्र की और से रविवार को एक दिवसीय शिव ध्वज यात्रा छोटा लापांग शोभा नदी से निकालकर सुप्रसिद्व नवकुंज धाम स्थित महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया गया. जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों ने कलश यात्रा में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग किया. इस दौरान सरस्वती शिक्षा केन्द्र के प्रखंड संयोजक बुधन लाल सिंह मुंडा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके संस्था बिद्या भारती द्वारा हर वर्ष शिव ध्वज यात्रा जल, वन, शिक्षा और धर्म के प्रति आस्था में बृद्धि के उद्देश्य से निकाला जाता है. ताकि लोगों में जल, वन व शिक्षा के प्रति जागरूकता हो. मौके पर आचार्य राजाराम महतो, आचार्य हराधन महतो, आचार्य श्याम चरण मुर्मू आदि उपस्थित थे.