चर्चित एनपीसीसी बनाएगी अब शहर में 1120 आवास 27 फरवरी को आवास निर्माण को ले भारत भवन में होगी कार्यशाला

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर
नगर पर्षद अध्य्क्ष केडी साह की अध्यक्षयता में होगी 27 फरवरी को 1120 आवास निर्माण को ले जागरूकता कार्यशाला । ये आवास चर्चित एनपीसीसी बनाएगी आवास।इसको लेकर मंगलवार को चक्रधरपूर नगर पर्षद के अध्यक्ष केडी साह से एनपीसीसी के अधिकारी मिले एवम आवास निर्माण को ले जानकारी दिए मौके पर एनपीसीसी के जोनल मैनेजर अमित कुमार सिन्हा,कौशल सिंह मैनेजर एनपीसीसी मौजूद थे इस अवसर पर जोनल मैनेजर अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि लाभुकों का आवास 6 लाख
46 हज़ार से बनेंगे जिसमे राज्य व केंद्र सरकार की और 2 लाख 50 हज़ार मिलेंगे जबकि 3 लाख 96 हज़ार रुपये लोन के
रूप में लाभुक को दिया जाएगा जो 20 बर्षो में किश्त के रूप में वसूली की जाएगी।

Share this News...