रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गुङमा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुखिया कृष्णा सिंह मुंडा, पंसस अनिल सिंन्हा, उप मुखिया विजय कृष्ण महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान उङीसा रिया डांस ग्रुप द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. वहीं आठ दलों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे गणेश स्पोर्टिंग चांडील ने इलेवन स्टार निकेश ग्रुप को हराकर विजेता बना. कमेटी कि ओर से गणेश स्पोर्टिंग चांडील को 16 हजार व उपविजेता इलेवन स्टार निकेश ग्रुप को 13 हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया गया.