नई दिल्ली ,19 फरवरी (ईएमएस):किसी कारीगर की मेहनत देखने अगर खुद पीएम पहुंच जाएं तो किसी कारीगार के लिए इससे अच्छा सरप्राइज और क्या हो सकता है। हुनर हाट में कारीगर अपने बीच पीएम मोदी को देखकर काफी उत्साहित नजर आया।
लिट्टी चोखा बनाने वाले खानसामा से की बात
पीएम मोदी ने इस दौरान लिट्टी चोखा का भी आनंद लिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आज लंच में लिट्टी चोखा और गर्म चाय का आनंद लिया।’
पीएम मोदी ने एक-एक कर कई स्टॉल का दौरा किया और वहां के कारीगरों से बात की। इस दौरान कारीगरों, शिल्पकारों और खानसामे में काफी उत्साह था।
जब संगीत ने खींचा पीएम मोदी का ध्यान
दस्तकारों, शिल्पकारों व खानसामों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यहां 250 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। आम लोगों के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले एक कलाकार के सामने जब पीएम आए तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उसने पीएम मोदी को कठपुतली का डांस दिखाया
इस दौरान वह एक स्टॉल पर रुके जहां पंख से पेङ्क्षटग बनाई गई थी। पीएम मोदी की नजर इस पेङ्क्षटग पर रुक गई और उन्होंने वहां मौजूद इसके कलाकार से भी बात की।
आम लोगों से भी मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इस दौरान कारीगरों के अलावा स्टॉल पर मौजूद आम लोगों से भी बात की। इस दौरान उन्हें कुछ महिलाएं दिखीं, जिनका उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
महिलाओं में सेल्फी क्रेज
पीएम मोदी कुल्लढ़ वाली चाय का आनंद ले रहे थे। इस बीच कुछ महिलाएं उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच गईं। पीएम मोदी ने भी मुस्करा का उनका अभिवादन किया और उन्हें सेल्फी लेने दी
बिहार आकर लिट्टी खाने का मिला न्योता
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को अचानक इंडिया गेट के लॉन पर चल रहे हुनर हाट देखने पहुंचे। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर कारीगरों व आम लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था क्योंकि वह बिना पूर्व सूचना के वहां पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कई स्टॉल का दौरा किया और कारीगरों, शिल्पकारों व खानसामों से बात कर उनका उत्साह बढ़ाया।
पीएम मोदी ने लंच में कुल्हड़ वाली चाय और लिट्टी चोखा का आनंद लिया।उन्होंने इससे जुड़ी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘हुनर हाट में लंच में स्वादिस्ट लिट्टी चोखा के साथ गर्म चाय का आनंद लिया।’ वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पीएम मोदी ने लिट्टी चोखा और चाय के पैसे खुद दिए।
लिट्टी चोखा बिहार का मुख्य व्यंजन है। पीएम मोदी की लिट्टी चोखा खाती तस्वीर देखकर बिहारियों में खासा उत्साह है। उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बिहार की पृष्ठभूमि के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी पीएम मोदी की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘आज पीएम मोदी जी ने हुनर हाट में भ्रमण के दौरान बिहार के मशहूर व्यंजन लिट्टी चोखा का आनंद लिया और इसके स्वाद की मुक्त कंठ से सराहना की।’
बिहार निवासी अंकुर ङ्क्षसह नाम के ट्विटर यूजर ने पीएम मोदी को न्योता देते लिखा, ‘सर, लिट्टी चोखा खाने का मजा बिहारी के साथ है। कभी हमारे साथ खाइए।’
आशुतोष ङ्क्षसह लिखते हैं, ‘बहुत बढिय़ा यह तो बिहार का प्रसिद्ध व्यंजन है बहुत बहुत धन्यवाद। कभी बिहार आकर इसका स्वाद चखें मोदी जी।’
हुनर हाट की शुरुआत 13 फरवरी को हुई थी और समापन 23 फरवरी को होगा। ‘कौशल को काम’ थीम पर आधारित इस हाट में देश भर से दस्तकार, शिल्पकार और खानसामे हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं। यहां 250 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। पिछले तीन सालों में हुनर हाट के माध्यम से लगभग 3 लाख दस्तकारों, शिल्पकारों व खानसामों को रोजगार उपलब्ध करवाए गए हैं।