रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड के विशनडीह गांव में मंगलवार को पारा लीगल वलेन्टीयर कार्तिक गोप ने ग्रामिणो को कानुनी जानकारी दीया. इस दौरान उन्होने ग्रामिणो को मनरेगा अधिनियम, वाल विवाह, वाल मजदूरी, डायन, दहेज प्रथा आदि पर लोगों को जागरूक करते हूए कानुनी प्रवधानों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि जिला विधिक प्राधिकार सरायकेला खरसवां के सौजन्य से गांव के हर टोले मुहल्ले में जाकर कानून के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है. मौके पर निर्माण गोप, निरंजन तांती, बरूण गोप, युगल माझी, सुशेन लायेक, पुटी माझीयान, समर लायेक आदि उपस्थित थे.