आदिवासियों की हत्या का ठेका ले रखी है सरकार
*
इचा खरकई परियोजना के नाम पर झामुमो के मुख्यमंत्री करते है राजनीति
************
चुनाव के वक्त परियोजना बन्द करने का आश्वासन
*********
अब भी लोग कर रहे है आंदोलन और सरकार कान में तेल डाल कर सोयी है
चक्रधरपुर।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार एक प्रकार से झारखंड में आदिवासियों की हत्या का ठेका ले कर रखी है।
भाजाप के प्रदेश अध्य्क्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि कभी नक्सली तो कभी पत्थलगाडी के नाम पर लगातार हत्या हो रही है चाहे गुदड़ी की बुरुगुलिकेरा नर संहार की बात हो या कुचाई की घटना की बात हो इस प्रकार की घटना लगातार हो रही है
राज्य की जनता को चुनाव के वक्त में झारखंड मुक्ति मोर्चा आश्वासन दिया था कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासी मूल वासियों की पार्टी है और इन्हीं लोगों का हित में कार्य करेगी परंतु जैसे ही राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी उसके बाद से लगातार आदिवासियों की हत्या हो रही है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है आज रोजगार के लिए यहां के आदिवासी मूलवासी मजदूरों का पलायन जारी है ।राज्य में कहीं पर भी कोई काम नहीं चल रहा है जो कार्य चल रहा था वह भी बंद हो चुके हैं सरकार ने भी अभी नई पैंतरा शुरू कर दी है जिसमें पूर्व की सरकार की सभी योजनाएं जो चल रही थी उसको भी बंद करा रही है जिसके कारण पूरे राज्य में किसान मजदूर गरीब तबके लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है आज पलायन जोरों पर चल रहा है और पलायन में सबसे अधिक संख्या में महिलाएं गरीब आदिवासी दबे कुचले लोग पलायन कर रहे हैं जिसका बाहरी क्षेत्र में शोषण होता है।
वर्तमान सरकार को गरीब आदिवासी मूलवासी दबे कुचले लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नही है ।
भाजाप प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुआ ने कहा कि आदिवासियों की हुई हत्या के मामले को एनआईए से जांच कराने की मांग की है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुआ ने कहा की भाजपा ही आदिवासी व मूलवासी का की सुरक्षा व हित मे कार्य करती है विगत पांच वर्ष में राज्य सरकार से किसी को भी कोई परेशानी नही हुई है किसान,मजदूर व आम।जनमानस के हित मर लगातार कार्य की है और आगे भी कार्य भाजपा ही करती रहेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक सारंगी भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे भाजपा नेता संजय मिश्रा शेष नारायण लाल,सुरेश साव,संजय पासवान , नगर अध्यक्ष दीपक सिंह युवा मोर्चा के अध्यक्ष परविंदर सिंह चौहान,रोहित साह भाजपा नेता राजेश गुप्ता प्रेम प्रधान,हरिओम अग्रवाल,केशव सिंह समेत अन्य भाजपाई मौजूद थे