रक्तदान शिविर की जारूगकता को लेकर टोटेमिक कुड़मी समाज का बाइक रैली का दूसरा दिन , – बोड़दा गांव के संस्कार भवन से निकली रैली, ग्रामीण क्षेत्रों का लगा चक्कर – सैकड़ों से अधिक संख्या में समाज व संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए

रामगोपाल जेना
चक्रधरपर :
टोटेमिक कुड़मी समाज की ओर से रविवार को आगामी 20 फरवरी को बोड़दा गांव के संस्कार भवन में निर्धारित रक्तदान, दंत चिकित्सा व स्वास्थ्य शिविर की जागरूकता को लेकर सामजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। यह रैली सुबह दस बजे से आरंभ हुई। बोड़दा गांव से आरंभ होकर पोटका, पंपरोड , चेलाबेड़ा , धातकीड़ीह, बांग्लाटाड , दन्दासाई , पुरानी बस्ती, टिकरचापी, कोटवा, पदमपुर, सिकीदिकी, ठेसापीड, जामीद, ओटार, पुटसाई,जोमरो, रंगा माटी (सोमवार हाट), शिलफोड़ी होते हुये चक्रधरपुर पहुंची। चक्रधरपुर के मुख्य मार्ग होते हुये संस्कार भवन पुन: वापस आई। बाइक रैली में संगठन के सभी कार्यकर्ता शामिल थे। इस दौरान लोगों के बीच जारूकता फैलाया गया। जिसमें रक्तदान की महत्व को बताया गया। रक्त दान से हमारे शरीर के अलावा दूसरों की रक्षा भी किस तरह से होती है इसके बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई। जिसको भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। निरंतर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार चल रही है। यह कमेटी विभिन्न कार्यों पर गंभीरता से कार्य कर रही है। रक्तदान शिविर किसी एक समुदाय के सहयोग से नहीं होता है। इसमें हर वर्ग के लोगों का साथ होना अनिवार्य है. आम जनों से आग्रह है कि शिविर में शामिल होकर सफल बनाये।
——
टोटेमिक कुड़मी समाज का केंद्रीय कमेटी की ओर से रक्तदान शिविर 20 फरवरी को आयोजित कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को रक्तदान करने की अपील की जा रही। जिसमें समाज के कई सदस्य मौजूद कोकिल महतो, नीतीश महतो, कमलेश महतो, गणेश्वर महतो, गणेश महतो ,
सुमित महतो, संजय महतो, प्रकाश महतो, राहुल नायक, दुर्योधन महतो एवम काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

Share this News...